हेमंत सोरेन ने किया कैबिनेट विस्तार, 11 नए मंत्री शपथ ग्रहण
झारखंड सरकार में लंबे समय से लंबित कैबिनेट विस्तार को लेकर आखिरकार फैसला हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 11 नए मंत्रियों को शपथ दिलाकर सत्ता संतुलन को मजबूती दी है।
राज्य की गठबंधन सरकार में यह विस्तार काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे कांग्रेस और राजद जैसी सहयोगी पार्टियों को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व मिला है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के चार, कांग्रेस के पांच और राजद के दो विधायकों को मंत्री पद सौंपा गया। शपथ समारोह रांची स्थित राजभवन में संपन्न हुआ, जहां राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस विस्तार से यह साफ है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर सरकार अपने राजनीतिक समीकरण को मजबूत करना चाहती है। विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन सत्ता पक्ष इसे विकास की दिशा में एक ठोस कदम बता रहा है। वहीं, मंत्री बनने वाले विधायकों ने जनता की सेवा का वादा करते हुए इसे बड़ी जिम्मेदारी बताया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब हर विभाग को गति मिलेगी और प्रशासनिक कामकाज में सुधार होगा। साथ ही युवा और अनुभवी दोनों नेताओं को जिम्मेदारी देकर सरकार ने संतुलन साधने की कोशिश की है। माना जा रहा है कि विभागों का बंटवारा अगले दो दिनों में घोषित किया जाएगा।