× Home About Services Contact
झारखंड

एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड: पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी संजीव कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड को मारे गए गैंगस्टर अमन साव के करीबी ने अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल समेत अन्य सामान भी जब्त किए हैं।

 

 

पुलिस ने इस मामले में छह संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी। जांच के लिए एसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार कर रहे थे। इस टीम में कटकमदाग, केरेडारी और बड़कागांव के थाना प्रभारी सहित तकनीकी शाखा के अधिकारी भी शामिल थे।

घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास हुई थी, जब कुमार गौरव सुबह करीब साढ़े 9 बजे कंपनी की गाड़ी से कार्यस्थल पर जा रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को घेरकर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच में यह भी सामने आया कि अपराधियों का असली निशाना कोई और हो सकता था, लेकिन कुमार गौरव इस साजिश का शिकार हो गए।

इस हत्याकांड के बाद हजारीबाग में भय और आक्रोश का माहौल है। एनटीपीसी के अधिकारियों ने झारखंड की मुख्य सचिव से मुलाकात कर वारदात पर चिंता जाहिर की और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है, ताकि इसके पीछे की असली साजिश का पर्दाफाश किया जा सके।