× Home About Services Contact
झारखंड

बोकारो: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने शोभायात्रा निकाल किया हिंदू नव वर्ष का स्वागत

तुपकाडीह स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने रविवार को भव्य शोभायात्रा निकालकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया। शोभायात्रा में छात्र-छात्राओं ने जोश के साथ जयकारे लगाए और नगर में उत्साह का माहौल बना दिया।

 

शोभायात्रा शिव मंदिर होते हुए स्टेशन रोड से चैती दुर्गा मंदिर तक निकाली गई, जहां विद्यार्थियों ने "नववर्ष मंगलमय हो", "विक्रम संवत अमर रहे", "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों के साथ उत्साह प्रकट किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मंटू कुमार गिरि ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव भास्कर अग्रवाल, राम प्रसाद सोनी, जगरनाथ प्रसाद, कृष्णा सिंह, अरुण कुमार, भीम कुमार, आशीष कुमार, बबन चौधरी, मनोज कुमार, सुभाष कुमार, संतोष चौबे, संजय कुमार, वासुदेव महतो, वीणा देवी, रेखा देवी, सुमित्रा कुमारी, उषा कुमारी, कंचन देवी और निक्की कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।