Jharkhand Bandh Live Updates: बीजेपी नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में झारखंड के विभिन्न संगठनों ने झारखंड बंद का अह्वान किया है.
रांची, (प्रणव कुमार) : झारखंड बंद के दौरान बीजेपी धुर्वा मंडल के अध्यक्ष उमेश यादव और वरिष्ठ भाजपा नेता कामेश्वर सिंह पुलिस हिरासत में लिये गये हैं. बूटी मोड़, पिठोरियो, पिस्का मोड़, रातू रोड, कांके चौक समेत कई प्रमुख इलाकों की सड़कों को जाम कर दिया गया है. बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. गुरुवार सुबह से ही विपक्ष के नेता सभी प्रमुख चौक चौराहों की दुकानों को बंद कराने में लगे थे. सुबह 9 बजते बजते राजधानी में बंद का व्यापक असर दिखने लगा था.
Jharkhand Bandh Live: झारखंड बंद के दौरान बीजेपी के दो नेता गिरफ्तार
झारखंड बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. रांची के कई सड़कों को बीजेपी और आजसू के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है. इस बीच बंद में शांति व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर एहतियातन बीजेपी के दो नेता भैरो सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जाम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
Jharkhand Bandh Live : रांची के ओरमांझी का ब्लॉक चौक जाम, सड़क पर उतरे बीजेपी नेता
रांची, (प्रणव कुमार): बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी के ब्लॉक चौक को जाम कर दिया है. बंद को आजसू, जेएलकेएम और कुड़मी विकास मोर्चा के लोगों को समर्थन हैं. वह भी बीजेपी नेताओं के साथ बंद को सफल बनाने में लगे हैं.
Jharkhand Bandh Live : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 1 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती
रांची बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, विधि-व्यवस्था के लिए चार प्रशिक्षु डीएसपी सहित 12 डीएसपी और थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से इंस्पेक्ट की तैनाती की गयी है. हर पॉइंट पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. चौक‐चौराहे पर ड्रोन कैमरा
सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से बंद समर्थकों पर नजर रखी जायेगी. डीआईजी सह एसससपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पूर्व की बंदी की तरह इस बंदी में भी जिला पुलिस और प्रशासन के लोग मुस्तैद रहेंगे. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर उसका फुटेज रखेंगे. बंद को लेकर रैप, जैप, इको, जैप की महिला बटालियन, वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आश्रु गैस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गयी है.