बॉलीवुड
सलमान खान की 'Tiger vs Pathaan' का प्री-प्रोडक्शन पूरा, फैंस बोले - "ये होगी असली ब्लॉकबस्टर"
सलमान खान और शाहरुख खान पहली बार एक साथ टाइगर-पठान स्टाइल में भिड़ते नज़र आएंगे। 'Tiger vs Pathaan' की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है और शूटिंग अगले महीने शुरू होगी।
फिल्म में दोनों सुपरस्टार्स रॉ और इस्लामिक स्टेट जैसे संगठनों के खिलाफ एकजुट होते दिखेंगे। जहां टाइगर यानी सलमान की स्टाइल रफ-टफ और एक्शन भरी है, वहीं पठान यानी शाहरुख टेक-सैवी और चालाक एजेंट के तौर पर सामने आएंगे। फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और यशराज फिल्म्स की इस सबसे बड़ी एक्शन मूवी को 2026 दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का बजट ₹500 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।